लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी पार्टी के नेता ताबड़तोड़ तैयारियों में लगे हुए हैं, कोई सत्ता में बैठी सरकार को घेर रहा है, तो कोई अपनी लोकसभा सीट के लिए अपनी ही पार्टी को धोखा दे रहा है, लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी ने शुरू की तो अब वह लगातार विपक्ष पर हमलावर हो रहे हैं इसी क्रम में आपको बता दें की प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने वहां कोई ओबीसी या एसटी/एससी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया. उसमें 73 फीसदी का एक व्यक्ति नहीं था।
यूपी के युवाओं को भड़काया जा रहा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह कैसा हिंदू राष्ट्र है, जिसमें 73 फीसदी लोग हैं ही नहीं. ये लोग (बीजेपी) चाहते हैं कि आप लोग कभी भी इस देश को कंट्रोल न कर पाओ. आप अपना हक मांगो. उत्तर प्रदेश के युवाओं को भड़काया जा रहा है.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार (18 फरवरी) की शाम 4:00 बजे यहां स्वराज भवन के सामने से शुरू हुई. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेता थे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना