ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चौकीदार ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से शारीरिक संबंध बनाए. सगाई होने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवक इतना शातिर था कि महिला कांस्टेबल के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए भी निकाल लिए. चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी युवक वन विभाग में चौकीदार की नौकरी करता था. उसने युवती को खुद को वन दरोगा बताकर झांसा दिया था।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उपनल के माध्यम से वन विभाग में चौकीदारी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये युवक खुद को वन दरोगा बताता था. इसने महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंधन बनाए. पुलिस ने आरोपी को मोहकमपुर के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात महिला कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहचान ललित बिष्ट उर्फ शुभम निवासी श्यामपुर राणा चौक प्रेम नगर से हुई थी. शुभम ने खुद को वन विभाग में दरोगा बताया था. उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद बातचीत करते-करते दोनों में प्यार हो गया. शुभम ने शादी का वादा किया. शुभम ने महिला कांस्टेबल के सामने बाकायदा शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर महिला कांस्टेबल शादी के लिए राजी हो गई।
महिला कांस्टेबल ने इस बारे में अपनी परिजनों को बता दिया. इसके बाद दोनों की 15 अप्रैल 2023 में सगाई हो गई थी. सगाई होने के बाद आरोपी शुभम अक्सर महिला कांस्टेबल के घर आता जाता रहता था. इसी दौरान शुभम ने महिला कांस्टेबल से कई बार शारीरिक संबंध भी बना लिए. महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि आरोपी शुभम ने उसके साइन किए हुए चेक चोरी कर बैंक से डेढ़ लाख रुपए भी निकाल लिए थे।
महिला कांस्टेबल ने जब शादी के लिए कहा तो आरोपी शुभम ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद जब महिला कांस्टेबल ने शुभम के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि शुभम तो वन विभाग में संविदा के माध्यम से चौकीदार की नौकरी कर रहा है. महिला कांस्टेबल द्वारा जब इस बारे में आरोपी शुभम से बातचीत करनी चाहिए तो आरोपी शुभम ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा. महिला कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर आरोपी ललित बिष्ट उर्फ शुभम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने आरोपी ललित बिष्ट उर्फ शुभम को 24 जून को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर शुभम को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना