Breaking News

Big Breaking” राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से “त्राहिमाम”, हीट स्ट्रोक से 7 की मौत; 50 से ज्यादा लोग भर्ती….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देश में भीषण गर्मी अब लोगों की जान ले रही है, लगातार हीट स्ट्रोक से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ जहां एक तरह लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो वहीं पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है, बता दें की दिल्ली में दो दिन में 7 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है।

राजधानी दिल्ली में गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है. तपती धूप और लू की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. दो दिन में यहां 7 लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें हीट स्ट्रोक के 5 मरीज RML अस्पताल में भर्ती थे. तो वहीं दो मरीज सफरदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहे थे।

यूपी, राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी हीट स्टा्रेक से मौतें होने का सिलसिला शुरू हो गया है. दो दिन में यहां 7 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है. इन्हें लू लगने पर आरएमएल अस्पताल और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दो दिन में भर्ती हुए 23 मरीज

दिल्ली में गर्मी का कहर किस कदर जारी है इसका अंदाजा लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है. अकेले राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो यहां पिछले दो दिन में गर्मी और लू से पीड़ित 23 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. यदि अब तक गर्मी की बात करें तो इस मौसम में 50 से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share