ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- फिल्म द केरला स्टोरी के बाद अब फिल्म हमारे बारह को देशभर में बवाल मचा हुआ है, बता दें की विवाद के चलते कर्नाटक सरकार ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है…
बता दें की फिल्म हमारे बारह इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. कई विवाद झेलने के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. कर्नाटक ने सांप्रदायिक सौहार्द हवाला देते हुए फिल्म पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. फिल्म पर फिलहाल दो हफ्ते तक के लिए रोक लगाई है. हमारे बारह पर कर्नाटक सरकार का लग रोक दो हफ्ते से बढ़कर ज्यादा भी हो सकता है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सिनेमा रेग्युलेशन अधिनियम 1964 के तहत यह फैसला सुनाया है।
सरकार ने अपने आदेश में जाहिर किया है कि अल्पसंख्यक संगठनों ने इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपत्ति जताई थी और साथ ही इसे बैन करने के लिए कहा था. फिल्म दिग्गज एक्टर अनु कपूर एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उसके 12 बच्चे हैं, इसे पहले हमारे बारह पर बॉम्बे हाईकोर्ट रिलीज पर रोक लगाई थी, लेकिन रिलीज से पहले इसे हटा लिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाने का आदेश दिया था, जिसमें एक सदस्य मुस्लिम हो. इस कमेटी के फिल्म देखने के बाद ही इसकी रिलीज पर फैसला किया जाएगा।
बता दें, फिल्म हमारे बारह में जनसंख्या विस्फोट को लेकर बताया जाएगा. हमारे बारह का नाम पहले हम दो हमारे 12 था, लेकिन बड़े बवाल के बाद फिल्म का नाम हमारे बारह कर दिया गया. हालांकि, आज 7 जून को फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा हैं और इसे राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना