Breaking News

रुद्रपुर” में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर की इस जानी मानी फर्नीचर की दुकान पर मारा छापा; लखनऊ से पहुंची टीम…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है बता दें की रुद्रपुर में फर्नीचर और प्लाईवुड कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम छह गाड़ियों में आई है। इस जौरान प्रतिष्ठान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है।टीम की ओर से दस्तवेज खंगाले जा रहे है। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से साढ़े दस बजे आई।

देखिए live video 👇 👇 ख़बर पड़ताल के फेसबुक पेज पर..

https://www.facebook.com/share/v/wgMipwkqqqMt4WJ3/?mibextid=oFDknk

प्रतिष्ठान के अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने से इंकार कर रहे है। बता दें की टीम ने दुकान मालिक के घर पर भी छापा मारा है..

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share