ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रतिक्रिया दी है. उपराज्यपाल ने स्वाति मालीवाल के ऊपर हुए कथित हमले पर दुख जताया…
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री के आवास पर कथित हमले के मुद्दे पर मीडिया में चल रही खबरों से बहुत व्यथित हूं. उपराज्यपाल ने कहा, स्वाति ने कल बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहकर्मियों की ओर से उन्हें दी जाने वाली धमकी और शर्मिंदगी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और अपने खिलाफ जबरदस्ती पर भी चिंता व्यक्त की।
वीके सक्सेना ने कहा, हालांकि स्वाति मालीवाल मेरे और मेरे ऑफिस के प्रति मुखर, शत्रुतापूर्ण और पक्षपातपूर्ण रही हैं. वे अक्सर मेरी अनुचित आलोचना करती हैं, फिर भी उन पर की गई कोई भी शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न मुझे स्वीकार नहीं है. यह सबसे अधिक परेशान करने वाली बात है कि कथित अपराध की जगह मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम था, जबकि वह घर में मौजूद थे. सक्सेना ने अपने बयान में कहा कि उनके सबसे करीबी सहयोगी ने एक महिला के साथ ऐसा किया जो अकेली थी।
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी शर्मनाक घटनाएं और सरकार की असंवेदनशील और षडयंत्रकारी अवमाननापूर्ण प्रतिक्रिया दुनिया भर में भारत की छवि को धूमिल करती है. अगर ऐसी घटना देश के किसी अन्य मुख्यमंत्री के आवास में हुई होती, तो भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण निहित स्वार्थ वाली बाहरी ताकतों ने भारत में महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा छेड़ दी होती. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं आश्वासन देता हूं कि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना