ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टाफ के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं..”
सुबह स्वाति मालीवाल के नाम से दिल्ली पुलिस के पास आए फोन से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फोन करने वाली महिला ने कहा है कि उसके साथ सीएम हाउस में केजरीवाल के निजी सचिव रहे बिभव कुमार ने मारपीट की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कॉल करने वाली महिला स्वाति मालीवाल हैं या कोई और इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है…
सुबह करीब सवा नौ बजे दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई, जिसमें दावा किया गया कि यह किसी महिला की तरफ से की गई है. महिला कॉलर ने कॉल में दावा किया है कि उसकी कथित तौर पर मुख्यमंत्री के एक सहयोगी से झड़प हो गई है, बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों की अहम मीटिंग बुलाई गई थी. इससे पहले की यह शिकायत बताई जा रही है।
नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने इस मामले पर जानकारी दी है कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम आवास में मारपीट की गई है. कुछ देर बाद महिला सांसद सिविल लाइंस थाना आईं थी लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं. हालांकि, डीसीपी की तरफ से महिला सांसद के नाम का जिक्र उन्होंने अपने बयान में नहीं किया है, उधर, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मामले पर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास CM आवास में मुख्यमंत्री के एक सहयोगी एवं एक वरिष्ठ महिला नेता में झड़प हुई जिसके बाद शायद PCR Call भी हुई. अफवाह ना फैलें तो बेहतर होगा. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने लिखा, ‘मैं स्वाति मालीवाल के साथ खड़ा हूं’।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा की ओर से एक वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर की है. इस पोस्ट में कपिल मिश्रा ने यह भी लिखा- आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना