Breaking News

*Haldwani” हिंसा मामले के बाद एक्शन मे CM धामी, बोले- “दंगाईयों से ही होगी नुक्सान की वसूली”*

Share

हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई हिंसा को भड़काने और माहौल खराब करने वाले दंगाइयों के खिलाफ एक्शन मोड़ में सीएम धामी नजर आ रहे है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये साफ कर दिया है कि देवभूमि की आवोहवा बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा फिर चाहे वो कितना ही प्रभावसाली क्यों न हो, इसके साथ ही बनभूलपुरा में सरकारी और निजी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले दंगाईयों से ही उस नुक्सान की एक एक पाई वसूली जाएगी…

Rajeev Chawla


Share