ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर सास बहू और बेटे का पर्दाफाश किया है जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हल्द्वानी आकार लोगों की जेब काटते, साथ ही टप्पेबाजी का काम करते, बता दें की संलिप्त पति-पत्नी को टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है…
नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने ‘सास-बहू और बेटा’ चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग की महिला सदस्य (सास) फरार है. महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. खास बात है कि चोर गैंग 10 लाख की होंडा कार के साथ मुरादाबाद से हल्द्वानी चोरी करने आते थे.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी के तहत वादिनी इन्द्रा निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि शहर के कालूसिद्व मंदिर के सामने बाजार में कपड़े खरीदने के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया था. जिसमें एक जोड़ी सोने के झुमके, एक चांदी की पायल और 7 हजार रुपए कैश था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीन लोगों को चोरी करते हुए पाया गया.
पुलिस टीम द्वारा आसपास पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने पर महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो हल्द्वानी में फिर से चोरी करने आ रहे थे. दोनों के कब्जे से चोरी किए गए ज्वैलरी और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के नाम वसीम (पुत्र वजीर) और उसकी पत्नी आसिया (मूल निवासी मुफटी टोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद) बताए गए हैं. ये लोग वर्तमान में काला महल जामा मस्जिद दिल्ली में रहते थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर शातिर प्रवृत्ति के हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. तीनों चोरी करने के लिए होंडा कार से हल्द्वानी आते हैं. बरेली रोड पर कार पार्क कर सास और बहू बाजार में लोगों के जेब काटने और टप्पेबाजी का काम करते हैं जबकि बेटा गाड़ी में ही रहता है. एक जगह चोरी करने के बाद सास-बहू कार से दूसरी जगह जाते हैं. इस दौरान दोनों कार में कपड़े चेंज करते हैं, जिससे किसी को शक न हो और फिर दूसरी जगह जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे, गिरफ्तार पति-पत्नी मुरादाबाद यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी वसीम 30 वर्षीय और आसिया 25 वर्षीय के रूप में की है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ मुरादाबाद में चोरी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इनका ठिकाना दिल्ली में भी है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरी के मामले में सास अभी फरार चल रही है, जिसकी गिरफ्तार जल्द की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना