ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हल्द्वानी के आरटीओ ऑफिस के पास में रोड पर खड़ी बस में आग लग गई, जिसके चलते आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर से आने जाने वाले लोग भी भयभीत हो गए। सूचना मिलने पर आरटीओ चौकी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसने आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस रुद्रपुर सिडकुल में कर्मचारियों को लेकर आना-जाना करती थी, लेकिन एक महीने से बस सड़क पर ही खड़ी थी और आज इसमें आग लग गई। आग किन कारणों से लगी है, इसके बारे में तकनीकी टीम पता लगा रही है।