Breaking News

“मोबाइल ने छीन ली मासूमों की जान” चार्जिंग में लगे मोबाइल में हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत; माता-पिता की हालत गंभीर, आप भी ना करें ये गलतियां रहें सावधान….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां फोन से एक परिवार की खुशियां छीन गई, बता दें की एक घर में मोबाइल फोन में धमाका हो गया। फोन चार्जिंग में लगा हुआ था। इस दौरान चार्जर में शार्ट सर्किट हो गया। आग ने बिस्‍तर और पर्दे को चपेट में ले लिया। कमरे में मौजूद परिवार के छह लोग फंस गए। इलाज के दौरान चार बच्‍चों की मौत हो गई…”

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में शनिवार को एक परिवार के लिए स्मार्टफोन काल बन गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 बच्चों की जान चली गई है. उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल है. इलाज के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई थी, आज आपको उन मोबाइल की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स के लिए बड़े ही खतरनाक साबित हो सकते हैं. ये गलतियां आपके स्मार्टफोन की बैटरी को डैमेज कर सकते हैं और मोबाइल में ब्लास्ट हो सकता है. आज हम आपको कुछ ही गलतियों और उनसे बचाव के लिए सेफ्टी के टिप्स बताने जा रहे हैं।

स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की वजह 

दरअसल, स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की वजह ढेरों हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा मोबाइल में ब्लास्ट बैटरी की वजह से होते हैं. मॉडर्न हैंडसेट लीथियम-ऑयन बैटरी के साथ आते हैं, जो नेगेटिव और पॉसिटिव इलेक्ट्रोड के बीच बैलेंस रखती है, जो मोबाइल को चार्जिंग में मदद करते हैं और फोन को फास्ट चार्जिंग में भी सेफ रखते हैं। स्मार्टफोन की बैटरी के अंदर मौजूद कंपोनेंट तेजी से रिएक्शन करते हैं, कई बार यह रिएक्शन गलत हो जाता है. इसकी वजह से मोबाइल में ब्लास्ट हो जाता है. स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने से बचाने के लिए जरूरी है कि उसकी बैटरी को डैमैज होने से बचाएं।

मोबाइल को ओवर चार्ज ना करें

स्मार्टफोन को ओवर चार्ज करने से बचना चाहिए. मोबाइल की बैटरी को ओवर चार्ज करने की वजह से उसकी बैटरी डैमेट हो सकती है. कई यूजर्स मोबाइल की बैटरी को पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, जो मोबाइल की बैटरी की हेल्थ बिगाड़ सकता है।

स्मार्टफोन को गर्म ना होने दें

स्मार्टफोन अक्सर हम ऐसी जगह पर रख देते हैं, जो सरफेस पहले से गर्म होते हैं. ऐसे में मोबाइल की बॉडी ओवर हीट हो सकती है, जिसकी वजह से मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है।

फूली बैटरी इस्तेमाल ना करें

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी फूली है, तो उसे निकलवा देना चाहिए. इसके बदले कंपनी द्वारा बताई गई बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए, स्मार्टफोन में होने वाले ब्लास्ट से नुकसान को रोकने के लिए जरूरी है कि फोन कवर का इस्तेमाल करें. स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म टेंप्रेचर वाले स्थान पर ना रखें. स्मार्टफोन को साथ में ना रखें. अच्छी क्वालिटी की बैटरी का इस्तेमाल करें. कंपनी द्वारा बताए गए चार्जर और चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें।

(रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना)


Share