बीते महीनो उत्तराखंड में वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए गए थे लेकिन मजाल है की सोशल मीडिया के दीवाने पुलिसकर्मियों के कानों में जूं भी रेंग जाए बता दें की उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बावजूद ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आइजी नगन्याल ने कहा कि यह अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए हैं।
ये दिशा-निर्देश भी दिए
– सभी थाना प्रभारी अपने थानों में लंबित विवेचनाओ का समय से निस्तारण करें, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लंबित न रखा जाए।
– सड़कों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में सड़कों पर किए जा रहे अस्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई करें।
– सभी पुलिसकर्मी भी यातायात नियमों का अनुपालन करें।
(रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना)