Breaking News

*क्या होती है जहर खुरानी गैंग, कैसे बनाती है आपको अपना शिकार; पढ़िए और रहिए सावधान, कहीं सफ़र के दौरान आप भी न हों जाए कंगाल…..*

Share

रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना

 

आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही जरुरी है, क्यूंकि आप रोजाना सफ़र करते हैं और सफ़र में सावधान रहना बहुत ही जरुरी होता है, क्यूंकि भले ही आपकी नजर इधर उधर न जाए पर ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो सफ़र के दौरान आप पर पैनी नजर रखे हुए होते हैं, ऐसे लोग पहले आपसे बातचीत करके नजदीकियां बढ़ाते हैं फिर आपको अपने साथ खाने का ऑफर देते हैं, और फिर कुछ देर में आप सफ़र के दौरान कंगाल हो जाते हैं. अक्सर आपको सफ़र के दौरान ऐसे लोग मिलेंगे भी होंगे, जो सफ़र के दौरान कुछ ही देर में आपसे घुल मिल जाते होंगे.

हम बात कर रहे हैं, जहर खुरानी गैंग के बारे में जो सफ़र में बड़ी ही चालाकी से आपको कंगाल कर देती है..

मान लीजिये जब आप त्यौहार के सीजन में घर जाते हैं या फिर अकेले सफ़र करते हैं तो ट्रेन और बसों में, तो जरा आपको अधिक सावधानी बरतने की आवशयकता है, ट्रेनों और बसों में सफ़र के दौरान जहर खुरानी गैंग के सदस्यों की नजर आप पर हो सकती है, खासकर त्यौहार के सीजन में इस इस गैंग के सदस्य अधिक सक्रिय हो जाते हैं, त्योहारों के सीजन में जब ट्रेनों और बसों में यात्रियों की संख्या अधिक होती है तो अधिक भीड़ होने के कारण जहरखुरानी गैंग के सदस्य भी सतर्क होने के साथ यात्रियों को पना शिकार बना लेते हैं, ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ट्रेनों और बसों में यात्री बनकर चढ़ते हैं और यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर सामान लूटकर फरार हो जाते हैं, हालत यह है की जहरखुरानी गैंग में केवल पुरुष ही नहीं महिलायं भी शामिल होती है, सबसे बड़ी बात तो यह है की बेहोश हुए व्यक्ति को ये तक याद नहीं रहता की वह सफ़र करते करते कहाँ पहुँच जाता हैं और परिवालों को इसकी खबर बहुत ही देर तक पहुँचती है, आगे से जब भी आप सफ़र करें खासकर त्योहारों पर तो सावधानी बरते, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है की हर व्यक्ति गलत है या फिर इस गैंग से जुड़ा हुआ हो बस आपको सावधान रहने की आवश्यकता है….

‘यात्रा करते समय इन बातों का खासकर ध्यान रखें..’

  1. किसी भी अनजान या अजनबी व्यक्ति से ज्यादा घुलें-मिलें नहीं.
  2. अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया पानी या कोई खाद्य सामग्री का सेवन न करें.
  3. यात्रा के दौरान अधिक सावधानी और पूरी सतर्कता बरतें.
  4. संदिन्ध लगने पर ट्रेन में तैनात पुलिस बल को सूचना दें.
  5. अपने सामान की रक्षा स्वयं करें.
  6. ट्रेन में चढ़ते समय पूरी सावधानी बरतें, हर व्यक्ति पर नजर रखें.

Share