किच्छा विधानसभा के रुद्रपुर वार्ड न०-01 फुलसुंगा में राज्य योजना के अंतर्गत वनखंडी फेस -2 तथा वनखंडी जनपथ मार्ग सडक के निर्माण हेतु 1.52 करोड़ रूपयें स्वीकृत कराये जाने पर वार्ड न०-01 रुद्रपुर के निवासीयों ने खुशी का इजहार व क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड का आभार जताते हुए फुलसुंगा में फूल मलायें लादकर व तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया, इस मौके भारी तादाद में वार्डवासी एकत्रित हुए और सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाने हेतु विधायक बेहड का आभार जताया तथा मिस्ठान वितरण किया।
विधायक बेहड ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मार्च 2022 को में चुनाव जीता था आज पूरे 2 साल हो गए हैं, इन 2 सालों में मेरे द्वारा लगभग 2.5 करोड रुपए के विकास मेरी विधानसभा के इस वार्ड में जो की रूद्रपुर नगर निगम के अधीन आता है में कराए गए हैं | यहां पर नगर निगम से लोग वोट लेने तो आते हैं किंतु विकास नहीं करते हैं | मेरे द्वारा इस वार्ड में दो बड़ी सड़कों के साथ छोटी-छोटी सड़कें, श्मशान घाट, दो मंदिर में निर्माण कार्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा,पार्क का सौन्द्रियकरण, नालियों का निर्माण जैसे अनेक काम स्वीकृत किए जा चुके हैं |
मैं जो कहता हूं वह करता हूं मैं हमेशा लोगों को विकास के नाम पर जोड़ता हूं यहां पर जो पूर्व में जनप्रतिनिधि रहे हैं उन्होंने 10 साल में केवल वोट तो लिए लेकिन विकास नहीं कराया. पूर्व में मेरे द्वारा जब रुद्रपुर विधानसभा थी तभी मेरे द्वारा ही विकास यहां कराया गया था. अभी तो आपको 2 साल के तोहफे के रूप में विकास कार्य मिले हैं जैसा आप लोगों ने मेरा भव्य स्वागत किया है आने वाले 3 साल में आपको आश्वासन दिलाता हूं कि ऐसे ही भव्य विकास कार्य इस वार्ड में कराए जाएंगे।
अभी आगे मेरा प्रयास चल रहा है अगर मैं अपने प्रयास में सफल रहा तो फुलसुंगी की सड़क जो सिडगुल को जाती है इसको चौड़ा व बढ़िया करके हाईवे के साथ जोड़ा जायेगा | योजनाये स्वीकृत कराये जाने के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए वो इच्छाशक्ति और ताकत मुझे आप लोगों से मिलती है |
इस मौके पर सुरेश गौरी,शिशुपाल सिंह,पूर्व प्रधान रणजीत सिंह,अनिल शर्मा,चंद्रदेव शर्मा,शारदानंद,दीवान राम,रविशंकर मिश्रा,विक्की,रोहित अरोरा,सोनू चोहान,अखिलेश मिश्रा,अखिलेश सिंह,गोपाल सिंह,अशोक सिंह,विनय कुमार,मोहन राम,हरिओम श्रीवास्तव,अशोक राय,बाबू लाल,संजय सिंह,राम सिंह,अशोक कुमार, हरजीत सिंह,जोगेंद्र सिंह,भोला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |