
बड़ी ख़बर:- किराया मांगने गई मकान मालकिन की हत्या, शव सूटकेस में छिपाया; किराएदार दंपत्ति गिरफ्तार
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। किराया लेने गई मकान मालकिन की किराएदार दंपत्ति ने निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि महिला के सिर पर वार किया गया और बाद में गला दबाकर उसकी जान ले ली गई। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी का है। पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:15 बजे पीआरवी के माध्यम से हत्या की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
जांच में पता चला कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा, निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसाइटी, अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थीं। देर रात तक घर न लौटने पर उनकी मेड को शक हुआ। मेड जब संबंधित फ्लैट पर पहुंची तो वहां संदिग्ध हालात पाए गए। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी “तलाशी लेने पर एक लाल रंग के सूटकेस से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों की संलिप्तता सामने आई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
