Breaking News

पत्नी की हिम्मत से खुला पति का काला राज — घर से बरामदगी देख पुलिस के उड़े होश”आरोपी गिरफ्तार।

Share

पत्नी की हिम्मत से खुला पति का काला राज — घर से बरामदगी देख पुलिस के उड़े होश”आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर पड़ताल ब्यूरो: इस चौकाने वाले खुलासे ने पुलिस के होश उड़ा दिए- जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के अपराधों का पर्दाफाश कर पुलिस की मदद से बड़ा खुलासा कर दिया। महिला की सूझबूझ और हिम्मत ने न सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि पुलिस के हाथ एक अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा भी लग गया।

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के ग्राम मेवला जब्तापुर का है। आरोपी नवीन कुमार पुत्र सलेन्द्र कुमार आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। बीते दिन विवाद के दौरान उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह महिला ने खुद को बचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कूलर के अंदर काली पन्नी में लिपटे तीन अवैध तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इनमें दो .315 बोर के तमंचे, एक .12 बोर का तमंचा, तथा कारतूसों में .315 बोर के 6, .12 बोर के 14, और 7.62 एमएम के 2 कारतूस शामिल थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये हथियार दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे थे और इलाके में लोगों को धमकाने व अवैध गतिविधियों में इनका उपयोग करता था।

थाना कोतवाली बागपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े हथियार सप्लाई नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं था।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी महावीर सिंह, उपनिरीक्षक आलोक तोमर, तथा पुलिसकर्मी राजन सिंह, रजनीश सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार और गुलशन कुमार की अहम भूमिका रही।

पत्नी की बहादुरी और पुलिस की तत्परता ने मिलकर न केवल एक महिला की जान बचाई, बल्कि एक संभावित अपराध नेटवर्क का भी पर्दाफाश कर दिया।

Rajeev Chawla


Share