Breaking News

“मां का साहस: गुलदार के जबड़े से छीन लाई अपने लाल की जिंदगी”

Share

Leopard Attack: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। आये दिन कहीं न कहीं से गुलदार के हमलों की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से सामने आया है। यहां मां के साथ आंगन में खेल रहे बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद मां ने बहादुरी दिखाते हुए बेटे को गुलदार के जबड़े से छु़ड़ाया।

जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओनाल गांव में बीते सोमवार रात्रि करीब 8 बजे चार वर्षीय बालक पुत्र धनवीर सिंह घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान झाड़ी में छिपे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे पर हमला देख मां अंगूरा देवी गुलदार से भिड़ गई। अंगूरा देवी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गुलदार की पूंछ पकड़ ली और काफी देर तक गुलदार से संघर्ष करने के बाद अपने बच्चे को गुलदार के चंगुल से निकाल लिया। मां के हौसले को देख गुलदार दुम दबाकर मौके से भाग निकला। इस दौरान वहां पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।

हालाँकि इस हमले में बच्चा घायल हो गया, लेकिन मां की बहादुरी से उसकी जान बच गई। गुलदार के हमले से बच्चे के सिर और कान पर गहरे घाव हो गए। घायल बच्चे को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौंड में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल, नई टिहरी रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने साहसी मां को पुरस्कृत करने की मांग की है, और वन विभाग ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे का हालचाल जाना। क्षेत्रवासियों ने बच्चे की माता अंगुरा देवी के साहस की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की मांग की। वहीं वन वीट अधिकारी ने बताया कि बच्चे पर गुलदार के हमले के इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। पीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी

Rajeev Chawla


Share