Breaking News

*”होली पर भयानक हादसा: नाके पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार कार ने 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 को कुचला; शरीर से अलग हुई टांग।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- होली की रात भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

चंडीगढ़: होली के जश्न के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन जिंदगियों को छीन लिया। गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे जीरकपुर और चंडीगढ़ बैरियर पर नाके पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में दो पुलिसकर्मियों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बलेनो कार को रोका गया था। तभी जीरकपुर की ओर से 150 की स्पीड से आ रही एक पोलो कार ने पुलिस टीम को जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर ही तीन की मौत

  • हादसे में सिपाही सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जिस बलेनो कार की चेकिंग हो रही थी, उसके चालक की भी जान चली गई।
  • टक्कर इतनी भयानक थी कि शवों के चिथड़े उड़ गए और स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आरोपी गिरफ्तार, नशे में था ड्राइवर

हादसे के बाद स्विफ्ट कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे हल्लोमाजरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है और घटना के वक्त उसने शराब पी रखी थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हादसा जानबूझकर किया गया था।

फोरेंसिक टीम कर रही जांच

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। फोरेंसिक टीम (CFSL) और अन्य जांच एजेंसियां सबूत इकट्ठा कर रही हैं।


Share