Breaking News

*”होली से पहले 4 घरों में पसरा मातम” तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने छीनी जिंदगी, मौत का सौदागर गिरफ्तार।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– तेज रफ्तार मर्सिडीज ने छह को कुचला, चार की मौत – आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार, 12 मार्च की रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़कों पर कहर बरपाया। बेकाबू कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें चार की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसे के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

22 साल का आरोपी, जीजा की गाड़ी से मचाई दहशत

गिरफ्तार आरोपी की पहचान वंश कत्याल (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है। वह बीबीए का छात्र है और नौकरी की तलाश में देहरादून आया था। हादसे के वक्त आरोपी अपनी जीजा की मर्सिडीज चला रहा था, जिसमें उसका 12 वर्षीय भांजा भी मौजूद था।

मसूरी से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रात को अपने भांजे के साथ मसूरी घूमने गया था। लौटते समय करीब 8:20 बजे राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास उसने तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, उसने स्कूटी सवार दो अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी, जो अस्पताल में भर्ती हैं।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

हादसे की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सिल्वर ग्रे रंग की एक मर्सिडीज क्षतिग्रस्त हालत में दिखी। जांच में पता चला कि यह कार पहले चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड थी और फिर कई हाथों से होते हुए जुलाई 2024 में जतिन प्रसाद वर्मा नामक व्यक्ति ने खरीदी थी, जो देहरादून के जाखन में रहते हैं।

गिरफ्तारी तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस को पता चला कि हादसे के बाद आरोपी ने कार को सहस्त्रधारा के एक खाली प्लॉट में खड़ा कर दिया था और फिर अपने परिचित मोहित मलिक से स्कूटी लेकर भांजे को जाखन छोड़ने चला गया। पुलिस ने कार मालिक जतिन प्रसाद वर्मा से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि उन्होंने गाड़ी अपने साले वंश को दी थी। इसके बाद पुलिस ने वंश कत्याल को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कबूला गुनाह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता था, लेकिन छूटने के बाद देहरादून आया था। हादसे के दिन वह अपने भांजे को घुमाने निकला था और लौटते समय स्कूटी से टक्कर के बाद कार बेकाबू हो गई।

पुलिस का बयान

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना में शामिल मर्सिडीज को भी बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share