
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए महाकुंभ का 26 फरवरी महाशिवरात्रि को समापन हो गया है, वहीं इस दौरान देश भर से जवानों की ड्यूटी कुंभ में लगी थी, वहीं आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड से महाकुंभ में ड्यूटी के लिए गए एसडीआरएफ के जवानों को सीएम ने 5 लाख का चेक देकर सम्मानित किया।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी सेवाएं देकर कुंभ की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में इन जवानों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने प्रयागराज महाकुंभ में दिन-रात सेवा देकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री धामी ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में काम करने का अनुभव भविष्य में राज्य के लिए उपयोगी साबित होगा। खासकर, 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में इस अनुभव का लाभ मिलेगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी:
“प्रयागराज महाकुंभ में हमारे एसडीआरएफ जवानों ने शानदार सेवाएं दीं। इससे उनकी क्षमता बढ़ी है और 2027 हरिद्वार कुंभ को सफल बनाने में यह अनुभव बेहद मददगार साबित होगा।”
सीएम धामी ने एसडीआरएफ की टीम को सम्मानित करते हुए 5 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के इस महासंगम की व्यवस्था को संभालना आसान नहीं था, लेकिन उत्तराखंड के जवानों ने इसे सफलतापूर्वक निभाया।
सीएम धामी ने यह भी कहा कि 2027 के हरिद्वार कुंभ में भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए सरकार पहले से ही योजना बना रही है। सुनियोजित पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
महाकुंभ जैसे भव्य आयोजनों में उत्तराखंड की भूमिका लगातार बढ़ रही है। एसडीआरएफ जवानों के इस अनुभव से आने वाले वर्षों में राज्य को लाभ मिलेगा, खासकर हरिद्वार कुंभ 2027 को और अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना