Breaking News

जेल में कैदियों का अनोखा कुंभ स्नान” कैदियों के लिए जेल में ही कुंभ स्नान का आयोजन।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उन्नाव जिला कारागार ने एक अनोखी मिसाल पेश की। जेल प्रशासन ने कैदियों की आस्था का सम्मान करते हुए उन्हें जेल परिसर में ही संगम स्नान कराने की व्यवस्था की।

“महाकुंभ में हर किसी को पुण्य स्नान का अधिकार है, फिर कैदी क्यों पीछे रहें? इसी सोच के साथ उन्नाव जेल प्रशासन ने कुंभ के पवित्र संगम जल को मंगवाया और जेल परिसर में ही कैदियों के लिए शाही स्नान की व्यवस्था कर दी।”

जेल अधीक्षक:

“हमने कैदियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए संगम का जल मंगवाया और उन्हें जेल के अंदर ही स्नान करने का अवसर दिया। यह एक ऐतिहासिक पहल है।”

“कहा जाता है कि कुंभ में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं। हालांकि, जेल में सजा तो पूरी करनी ही होगी, लेकिन इस पहल ने कैदियों को मानसिक और आध्यात्मिक शांति का अवसर जरूर दिया है।”

“इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे धार्मिक आस्था और सुधार की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।”

“क्या अन्य जेलों में भी अपनाई जाएगी यह पहल? देखना होगा कि उन्नाव जेल की यह परंपरा आगे भी जारी रहती है या नहीं!”

 

Khabar Padtal Bureau


Share