Breaking News

“प्रयागराज में दरोगा की दबंगई! वकील से मारपीट पर बवाल, सस्पेंड हुआ चौकी प्रभारी”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- वकील के साथ अभद्रता और मारपीट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान कानून के रखवालों ने ही कानून तोड़ दिया! हिंदू हॉस्टल चौराहे पर एक वकील के साथ पुलिस की मारपीट ने बवाल खड़ा कर दिया।

सीएम योगी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के दौरे के चलते मंगलवार को प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसी के तहत हिंदू हॉस्टल चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात रोक दिया गया। इसी दौरान, एक वकील ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, तो वहां मौजूद नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दरोगा ने वकील पर हाथ उठा दिया और उसकी पिटाई कर दी।

वकील पर पुलिस की मारपीट की खबर फैलते ही मौके पर अन्य अधिवक्ता पहुंच गए और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और वकीलों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, स्थिति को बिगड़ता देख, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने दोषी दरोगा पर कार्रवाई और जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद वकील शांत हुए।

डीसीपी अभिषेक भारती:- “इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।”

घटना को लेकर तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा कि दरोगा के इस आचरण से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अतुल कुमार सिंह निलंबन की अवधि में पुलिस लाइन में संबद्ध रहेंगे और बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।


Share