ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी चंदा जोशी ने 101 कन्याओं का पूजन करवाया। यह कार्यक्रम बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक अन्य स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रुकवा दिया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग ऑफिसर आशिमा गोयल ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को चेतावनी जारी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी धार्मिक या सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आशिमा गोयल ने यह भी कहा कि किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति पर पोस्टर या फ्लेक्सी लगाने से पहले संबंधित अनुमति लेना जरूरी है। निजी प्रतिष्ठान पर पोस्टर लगाने के लिए मालिक की सहमति अनिवार्य है।
इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रशासन द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही।
प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को हिदायत दी है कि बिना अनुमति के कोई जनसभा, रैली, या ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग न किया जाए। नियमों का पालन सुनिश्चित न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।