Breaking News

रुद्रपुर मेयर चुनाव: 8 नामांकन, 1 निरस्त; पार्षद पद के लिए 37 आपत्तियां दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– “रुद्रपुर में नगर प्रमुख के चुनाव के लिए कुल 8 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से 1 नामांकन को खारिज कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार किरन विश्वास का नाम भी चर्चा में है। बता दें कि किरन का पर्चा खारिज कर दिया गया है।

“पार्षद पद के लिए 154 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। हालांकि, इनमें से 37 नामांकनों पर आपत्ति जताई गई है। चुनाव आयोग इन पर जल्द फैसला करेगा।”

वहीं लालपुर ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 नामांकन दाखिल किए गए हैं। हालांकि, इनमें से 3 नामांकनों पर आपत्ति दर्ज की गई है। चुनाव आयोग इन आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है।”

अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों में मुकाबला कड़ा दिख रहा है। वहीं, 3 नामांकनों पर आपत्ति दर्ज होने के बाद उम्मीदवारों में हलचल तेज़ है, दूसरी ओर, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 22 नामांकन दाखिल किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इन पर कोई आपत्ति नहीं हुई है। चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।”


Share