Breaking News

निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत,स्वजनों का हंगामा; अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– सिविल लाइंस स्थित एक ट्रामा सेंटर अस्पताल फि र चर्चाओं में आया है। जहां एक गर्भवती की मौत होने के बाद स्व जनों ने हंगामा काटा और गर्भवती भूत बंगला की रहने वाली है। सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। स्वजनों का कहना था कि अस्पताल के खिलाफ शिकायती पत्र दी जाएंगी।

बताते चले कि भूत बंगला में हिमांशु नाम का व्यक्ति रहता था और कुछ माह पहले ही बगवाडा में परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि हिमांशु की पत्नी सोनी गर्भवती थी और सोमवार की दोपहर को जिला अस्पताल दिखाया। जहां डॉक्टरों ने हा यर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद स्वजन गर्भवती को सिविल लाइंस स्थित एक ट्रामा सेंटर अस्पताल ले गए। जहां दोपहर के वक्त अस्पताल प्रबंधन ने गर्भवती को भर्ती कर लिया और साढ़े सात बजे देर शाम ऑपरेशन किए जाने की सलाह दी। आरोप था कि बच्चे को जन्म देने के बाद गर्भवती ने दम तोड़ दिया। बस क्या था सूचना मिलने पर गुस्साए स्वजन अस्पताल में इकट्ठा हुए और हंगामा काटना शुरू कर दिया। आरोप था कि हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कोई भी महिला डॉक्टर व स्टाफ नहीं दी थी और प्रसव एक्सपर्ट की गैरमौजूदगी में ऑपरेशन हुआ था,जबकि गर्भवती को पानी नहीं देना था,लेकिन पानी दे दिया गया। सूचना मिलने पर पूर्व सभासद रामबाबू सहित आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश करने लगे। गुस्साए लोगों ने गर्भवती का शव पड़ी एंबुलेंस को रोक दिया। हंगामे के बाद पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही। उधर, चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र आने या फिर स्वजनों की सहमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाए गा।

Khabar Padtal Bureau


Share