ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में प्रदेश की 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन चुनावों के तहत, जनता अपने क्षेत्र के नए जनप्रतिनिधियों का चयन करेगी।
चुनाव आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन में जुटे हुए हैं। मतदाता सूची में अपना नाम जांचने और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की जा रही है।