Breaking News

*”रात में हुई पति से नोंकझोंक सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर के वार्ड 11 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने सुबह जब पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

कमरे में लटका मिला शव

गदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी राहुल चंद्रा शनिवार रात अपनी पत्नी प्रीति (32) और आठ वर्षीय बेटे के साथ कमरे में सोया था। रविवार सुबह लगभग आठ बजे राहुल की आंख खुली, तो उसने देखा कि प्रीति पंखे के हुक से फंदा लगाकर लटकी हुई है। घबराए राहुल ने परिजनों को सूचना दी और प्रीति को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

14 साल पुराना विवाह, चल रहा था विवाद

परिजनों के मुताबिक, राहुल और प्रीति की शादी 14 साल पहले प्रतापगढ़ (यूपी) निवासी प्रीति के साथ हुई थी। प्रीति एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। कुछ समय से दंपत्ति के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार रात भा किसी बात पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसे परिजनों और पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया था।

रात को क्या हुआ, किसी को भनक नहीं

रात में सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। इस बीच, प्रीति कब फंदे पर लटकी, इसकी जानकारी राहुल को भी नहीं लगी। सुबह घटना का पता चलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर एसओ जसवीर सिंह चौहान और एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Khabar Padtal Bureau


Share