ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एक के बाद एक सड़क हादसे के मामले देखने को मिल रहे हैं, बता दें कि अब ग्वालियर में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में आदिवासी समाज के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब सभी लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में फूलवती, रामदास आदिवासी, अरुण आदिवासी और कस्तूरी बाई का नाम शामिल है।
यह घटना घाटीगांव क्षेत्र के कैथ गांव की है, जहां सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम करीब 4 बजे जंगल में शतावरी औषधि की खोज में गए थे। औषधि मिलने के बाद शाम को सभी लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर गांव लौट रहे थे।
रास्ते में रात करीब 9 बजे, आंतरी-तिलावली तिराहे के पास अचानक ट्रैक्टर के सामने मवेशी आ गया। चालक ने मवेशी को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर की कलेक्टर स्वयं जयारोग्य अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टर्स को सभी घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डेडहाउस में रखवाया गया है।
इस सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, यह हादसा ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता और उचित सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करता है।