Breaking News

Video” विधायक अरविंद पांडे का बड़ा खुलासा: जाफरपुर गोलीकांड पर पुलिस को पहले ही दी थी सूचना

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर के जाफरपुर में हुए गोलीकांड मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस वारदात की आशंका पहले ही पुलिस को दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। आइए जानते हैं इस मामले की पूरी जानकारी।

गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने जाफरपुर में हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस घटना की जानकारी तीन दिन पहले ही दिनेशपुर थाना पुलिस को दे दी थी। जब उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया, तो उन्होंने जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्र को भी इस बारे में सूचना दी थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह गोलीकांड हुआ।

विधायक पांडे ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, और इसी कारण से इस गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया।

फिलहाल, पुलिस ने इस गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

वही इस पूरे मामले में जब खबर पड़ताल की टीम ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से सरकारी सीयूजी मोबाईल नम्बर पर विधायक पांडेय के आरोपो पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अब देखना यह है कि इस मामले में और कौन-कौन से आरोपी पकड़े जाते हैं और क्या वाकई राजनीतिक संरक्षण के आरोपों की भी जांच होगी।


Share