Breaking News

उत्तराखंड के इस थाने की पुलिस को अवैध हथियारों की मिली खेप, कप्तान ने खुलासा कर दिया पुलिस टीम को ईनाम

Share

ख़बर पड़ताल:- आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध लोगों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, आपको इसी क्रम में बता दें की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर ये कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं अपराध , क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस तथा एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 26.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर रतनपुरा बार्डर से लगभग 150 मी0 पीछे संदिग्ध हालत मे खडे व्यक्ति जिसने अपने बाँए कन्धे पर काले रंग का बैग लटकाये तथा दाहिने हाथ मे एक सफेद रंग का कट्टा पकडे को रोककर इसका नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम किशनपाल पुत्र स्व0 श्री खयाली राम वार्ड न0 05 खेडा रूद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर बताया पकड लिया, पकडे गये व्यक्ति की लताशी ली गयी तो इसके पैन्ट की कमर मे घुसी एक पिस्टल फैक्ट्री मेड .32 बोर बरामद हुई तथा इसके हाथ मे पकडे सफेद कट्टे कन्धे पर लटकाये काले रंग के बैग को चैक करने पर इनके अन्दर से कब्जे से 01 पिस्टल फैक्ट्री मेड .32 बोर, 01 पौनिया बन्दूक 12 बोर, 07 तमंचे 315 बोर, 07 कारतूस 315 बोर , 05 कारतूस 12 बोर, 05 कारतूस .32 बोर नाजायज बरामद किये गये बरामद अवैध अस्लाह की बरामदगी के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया कि आने वाले लोक सभा चुनाव मे जब लाइसेन्सी असलहे जमा हो जायेंगे तो वो इन असलाहों को मनमाफिक दामों में ऊधम सिह नगर और उत्तराखण्ड के अन्य जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने के लिये लाया था जिन्हे यह मध्य प्रदेश के मुरैना से लाना बताया अभियुक्त से भारी मात्रा मे बरामद असलहा के संबन्ध मे आर्म एक्ट के अपराध से अवगत कराते हुए दिनांक 26.02.2024 समय 20.50 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद असलाह के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 64/2024 U/S 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Share