Breaking News

सरकारी गोदाम से दुकानों पर कम और आढ़तियों को हो रहा फ़र्ज़ी राशन कार्डों का राशन सप्लाई” गोदाम इंचार्ज की मिलीभगत से दुकानदार काट रहे चांदी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- खाद्यान्न घोटाले में अपनी पहचान बन चुके उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में कई सालों से एक खेल चल रहा है इस खेल में सरकारी सस्ता गल्ला दुकानदार से लेकर गोदाम इंचार्ज तक शामिल है।

सूत्रों के माने तो सरकारी गोदाम से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मिलने वाले राशन में धांधली के खेल की शुरुआत गोदाम से होती है” जहां फर्जी राशन कार्ड का राशन रोककर कम राशन सस्ता गल्ला दुकानों पर पहुंचाया जाता है और छोटी गाड़ियों से राशन को आढ़तियों तक पहुँचाया जाता है।

यह खेल सिंडिकेट के इशारे पर चलता है” सिंडिकेट इन खेल में गोदाम इंचार्ज से लेकर विभागीय अधिकारियों को भी शामिल रखते है।

ख़ुलासा पार्ट:1

Khabar Padtal Bureau


Share