Breaking News

*”भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने बयान से पलटे, बोले- “बीजेपी के साथ ही रहूंगा..”*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने बयानों से यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने वाले अपने बयान को वापस लेते हुए कहा कि सनातनी भाई बहन और खासकर बीजेपी नेतृत्व उनसे बहुत प्यार करता है. मैं बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं।

मंगलवार को उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के साथ रहेंगे. मित्तल ने अपने बयानों के लिए वीडियो संदेश जारी कर माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे सनातनी भाई बहन और खासकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे इतना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है. मैंने जो बात कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं उसे मैं वापस लेता हूं।

वीडियो में मित्तल ने आगे कहा कि क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे. आज मैं टूटुंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. आप सभी लोगों से मैं माफी मांगता हूं जिसके कारण आप डिस्टर्ब हुए. वो अपना ही होता है जब कोई गलती करता है. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है इसे मैं वापस लूं. आपको सभी को धन्यवाद करूं. एक बार फिर से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं.

दो दिन पहले कहा था, मेरे मन में कांग्रेस है

इससे पहले मित्तल ने कहा था कि कांग्रेस के लिए मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. मेरे मन में कांग्रेस है. बीजेपी ने इस बात को फैलाया था कि मैं उनके लिए गाना गाता हूं. बीजेपी ने मेरे गाने का भी इस्तेमाल किया जिसकी वजह से मुझे बहुत सारी दिक्कतें सहनी पड़ी. आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा. फिलहाल मेरे मन में कांग्रेस है.

Khabar Padtal Bureau


Share