Breaking News

नर्स रेप हत्याकांड प्रकरण: एक अन्य आरोपी को बिना मीडिया के सामने खुलासा किए न्यायालय में पेश कर भेज दिया जेल……

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के चर्चित रेप हत्याकांड नर्स तस्लीम जहां मामले में पुलिस को मृतका का फोन उत्तर प्रदेश से बरामद हुआ है, बता दें की नर्स का मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बरेली से बरामद कर लिया है। मामले में हत्यारोपी के गांव के रहने वाले टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। उसे बिना किसी मीडिया खुलासे के कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें की डिबडिबा क्षेत्र की रहने वाली एक नर्स का शव आठ अगस्त को सड़ी गली हालत में बरामद हुआ था। पुलिस ने 14 अगस्त को बरेली निवासी हत्यारोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि हत्यारोपी ने लूट और दुष्कर्म के बाद महिला की गला दबाकर हत्या की थी। महिला के पास अपना और बेटी का मोबाइल था। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गया था। नर्स की बेटी के मोबाइल में सिम लगाने के बाद उसे बरेली में फेंक दिया था जबकि नर्स का मोबाइल अपने गांव तुरसापट्टी थाना साही जिला बरेली के रहने वाले बिहारी लाल को दे दिया था।

दो दिन की पीसीआर के बाद भी पुलिस हत्यारोपी से नर्स का मोबाइल बरामद नहीं कर सकी। हालांकि बिहारी लाल ने मोबाइल पर सिम लगाकर चलाया तो पुलिस सर्विलांस के जरिये उस तक पहुंच गई। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बिहारी लाल टेंपो चालक है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


Share