Breaking News

*मौत की नींव: बारिश के बाद इमारत गिरने से 6 की मौत, बचाव अभियान जारी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– चार मंजिला इमारत गिरी, 6 की मौत – मलबे में अब भी फंसे हैं कई लोग

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। देर रात एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

हादसा रात करीब 2 बजकर 39 मिनट पर हुआ, जब मुस्तफाबाद इलाके की एल-आकार की चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत में कई परिवार रह रहे थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धूल के गुबार के बीच लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र अटवाल के मुताबिक, उन्हें रात 2:50 बजे सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

अब तक 10 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 6 को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। मलबे में करीब 28 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर जाती है और चारों ओर धूल का गुबार छा जाता है।

चश्मदीद शहजाद अहमद:

“यह चार मंजिला इमारत थी। रात 2:30 से 3 बजे के बीच गिरी। मेरे दो भतीजे इस हादसे में चल बसे। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।”

दिल्ली में बीती रात मौसम ने करवट ली थी। तेज आंधी-तूफान और बारिश ने कई इलाकों को प्रभावित किया। बताया जा रहा है कि इसी कारण इमारत की नींव कमजोर हो सकती थी। इससे पहले भी मधु विहार में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

फिलहाल मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। हमारी अपील है कि अफवाहों से बचें और रेस्क्यू टीम को सहयोग दें।


Share