Breaking News

गृह क्लेश के चलते फांसी पर झूला 30 वर्षीय युवक

Share

उधम सिंह नगर जिले का दिनेशपुर आत्महत्या का गढ़ बनता जा रहा है छोटी-छोटी बातों पर युवा खुदकुशी जैसी आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र के कनटोपा से सामने आया है जहां सुबह करीब 9:30 बजे स्थानीय लोगों ने थाना दिनेशपुर में सूचना दी की रंजीत विश्वास पुत्र बाबू विश्वास उम्र लगभग 30 वर्ष द्वारा अपने ही घर में ही फांसी के फंदे में लटक कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया है मौके पर दिनेशपुर पुलिस ने पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रंजीत विश्वास कल शाम अपने ससुराल पिपलिया नंबर एक में गया था जहां पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर के कहा सुनी वह मारपीट हुई, ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त रंजीत के ससुर ने अपने दामाद को जूते चप्पल से मारा पीटा जिससे वह काफी आहत हुआ और घर में ही आकर आत्महत्या कर ली मृतक रंजीत विश्वास अपने पीछे अपनी पत्नी शिखा विश्वास वह दो बच्चे खुशी 5 वर्ष तथा ऋषिता 2 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गए।


Share