ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले का दिनेशपुर थाना क्षेत्र आत्महत्या का गढ़ बन चुका है, एक के बाद एक युवा फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रहे हैं, बता दें कि एक और मामला दिनेशपुर के वार्ड नंबर 3 चंदनगढ़ के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड तीन निवासी 21 वर्षीय शिवाक विश्वास पुत्र तुषार विश्वास ने रविवार दोपहर अपने कमरे में अज्ञात कारणों से फंदे से लटक गया। आनन फानन में स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपड़ोस के लोगों के अनुसार मृतक 12वीं का छात्र था । उसकी दो बहनें हैं । मां घर पर ही थीं । जबकि पिता काम से बाहर गए थे । उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली । मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।