ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में भाजपा विधायक शिव अरोड़ा के निजी परिसर में घुसकर भागने की कोशिश में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कंचन तारा रोड स्थित विधायक के कार्यालय और निजी परिसर के बाहर की है, जहां कुछ लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले युवक ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वे उस पर टूट पड़े।
सिक्योरिटी गार्ड ने हस्तक्षेप करते हुए एक युवक, दर्शन कुमार सिंह निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप, को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दर्शन कुमार ने खुद को बचाने के लिए परिसर की चौथी मंजिल पर चढ़कर दूसरी बिल्डिंग में छलांग लगा दी। वहां से भागने के प्रयास में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल दर्शन कुमार को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक और अन्य लोग विधायक के परिसर के बाहर विवाद क्यों कर रहे थे और किस उद्देश्य से दर्शन कुमार परिसर के अंदर घुसा।