खटीमा:- तराई पूर्वी उप वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले साल भोजी नंबर 1 में लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध रूप से 2 साल के पेड़ों को काट दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ के काटे गए लकड़ी के गिल्टे कब्जे में ले लिये। अवैध लकड़ी तस्करों के हौसलों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वन विभाग एसडीओ कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर लकड़ी तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया और विभाग के अधिकारियों को कानों कान खबर नहीं लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर फरार हो गए। वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लकड़ी तस्करों के द्वारा वन क्षेत्र से 2 साल के पेड़ों को काटा गया है। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर काटी गई लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। घटना में विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत को लेकर संशय जताया जा रहा है जिसकी भी पूरी जांच की जाएगी। यदि इस घटना में कोई वन विभाग का कर्मचारी सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।