ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एसएसपी मणिकांत मिश्रा चार्ज संभालने के बाद से एक्शन में चल रहे हैं, बता दें की उधमसिंहनगर पुलिस के लिए चैलेंज और सिर दर्द बने ओवरलोड वाहनों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है बता दें की मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार, सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर ओवरलोड वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 71 वाहनों का ओवरलोड में चालान तथा 45 वाहनों को सीज़ किया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशित किया गया है को ओवरलोड के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।