मंगलम स्वीट्स के कौन थे साजिशकर्ता: फर्जी वीडियो वायरल कर व्यापार/ व्यापारी को नुकसान पहुचाने का कौन खेलना चाहता था खेल?
राजीव चावला/ एडिटर/ ख़बर पड़ताल डिजिटल
ख़बर पड़ताल: रुद्रपुर में स्थित प्रसिद्ध मंगलम स्वीट्स आउटलेट्स को दिवाली के इस त्योहारी सीजन में बदनाम करने और व्यापार को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक साजिश रची गई। एक बाहरी फर्जी वीडियो को एडिट कर वायरल करते हुए, कुछ अज्ञात लोगों ने इसे मंगलम स्वीट्स की मिठाई से जोड़कर सोशल मीडिया के ग्रुप्स में पेश किया गया, जिससे दुकानदार को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था। इस साजिश के तहत प्रतिष्ठान के खिलाफ नेगेटिव पब्लिसिटी फैलाई गई, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को भ्रामक जानकारी देकर उन्हें मिठाई न खरीदने के लिए उकसाना था।
इस घटना का पता चलते ही आउटलेट्स के स्वामी गर्ग परिवार ने तुरंत रुद्रपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और उनकी टीम को सूचना दी। जिनके बाद व्यापार मंडल ने तेजी से कार्रवाई की और पूरी मजबूती से मंगलम स्वीट्स के मालिक के साथ खड़े रहे। इसके बाद पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। पुलिस ने संबंधित फर्जी वीडियो को आगे प्रसारित करने वाले लोगों से पूछताछ की और एक कंपनी के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों को साईबर सेल में बुलाकर पूछताछ की।
पुलिस के साइबर सेल ने तुरंत एक्टिव होकर वीडियो से जुड़े सभी नंबरों और मैसेजस का डेटा ट्रेस करना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि साजिशकर्ताओं द्वारा यह मैसेज कहीं और से अग्रसारित किया गया था और फिर आगे बढ़ाया गया। हालांकि, अब तक इस साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
मंगलम स्वीट्स के खिलाफ इस फर्जी वीडियो के जरिए साजिशकर्ताओं का इरादा दिवाली के मौके पर प्रतिष्ठान को आर्थिक नुकसान पहुंचाना था, ताकि मिठाई के सिडकुल स्थित कंपनियों से मिले बड़े ऑर्डर रद्द हो जाएं। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद जल्द ही साजिशकर्ताओं को बेनकाब कर लिया जाएगा।