Breaking News

*”पिता और भाई की जमानत के लिए नहीं थे पैसे तो युवक बन गया स्मैक तस्कर” अब खुद भी पहुंच गया जेल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कभी कभार इंसान कुछ पाने या अपनो के लिए अच्छा करने का एक ऐसा रास्ता ढूंढ लेता है जो उसे अपराधी बना देते हैं ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में देखने को मिला जहां पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने पिता और भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए तस्कर बन गया। बता दें की जेल में बंद पिता व भाई को छुड़ाने के लिए युवक के पास रुपये नहीं हुए तो उसने स्मैक तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को स्मैक के संग गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा की रात एसआइ अरुण सिंह राणा व कांस्टेबल टीका राम रेलवे कालोनी नरीमन तिराहे से चेकिंग करते हुए गौला पुल की ओर पहुंचे। शेरअली मजार स्थित वन बैरियर के पास एक युवक आता दिखा। उसे रोककर पुलिस ने रात में घूमने की वजह पूछी तो वह हैड़ाखान रोड की ओर भागने लगा, मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछने पर उसने अपना नाम वार्ड 24 गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी शोएब बताया। पुलिस ने उसके पास मिले थैले की तलाशी ली तो कागज की कई पुड़ियों में 3.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई, आरोपित ने बताया कि वर्तमान में वह नई बस्ती काठगोदाम में रहता है। उसके पिता और भाई जेल में बंद हैं। उनकी जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी। घर में भाई की लाई स्मैक पड़ी थी, जिसे बेचकर वह जमानत के लिए रुपये कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।


Share