Breaking News

“उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज! इन जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है।

1. बारिश की संभावना वाले जिले

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर।

2. ओलावृष्टि की संभावना वाले जिले

देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा,

“आज से 12 तारीख की दोपहर तक राज्य के कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कुछ जगहों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है।”

तो अगर आप उत्तराखंड के इन जिलों में रह रहे हैं, तो मौसम का विशेष ध्यान रखें। घर से बाहर निकलने पर सतर्क रहें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।

 

Khabar Padtal Bureau


Share