Breaking News

“हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं…” किसकी तरफ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारा??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं. राम के बिना कोई काम नहीं. लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका ‘राम नाम सत्य’ तय है. उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, हम उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं..आखिर किसकी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारा किया है??

बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हम सिर्फ राम को ही नहीं लाए हैं बल्कि सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं. योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को बागपत में भाजपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) एवं अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने अलीगढ़ की सभा में कहा, ‘हम सिर्फ राम को ही नहीं लाये हैं, बल्कि बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले का राम नाम सत्य भी करवा देते हैं.”

योगी ने इसके पहले बागपत में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वीरों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बागपत को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही भूमि है, जहां से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध महाभारत की नींव पड़ी थी, करीब पांच हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने हस्तिनापुर के राजदरबार में जाकर पांडवों के लिए जिन पांच गांव की मांग की थी, उनमें से एक बागपत भी था. मगर ‘दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज की ले न सका…’, इसलिए महाभारत तो होना ही था, चौधरी चरण सिंह की पावन धरा पर आना मेरा सौभाग्‍यमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भारत माता के महान सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पावन धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार हमारे लिए यह चुनाव और भी महत्व का हो जाता है. पहली बार किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है. यह न केवल कोटि-कोटि अन्नदाताओं का सम्मान है, बल्कि प्रदेश के लोगों का गौरव भी है, जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा उसका राम नाम सत्ययोगी ने कहा ”हम सिर्फ राम को ही नहीं लाएं हैं बल्कि बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले का राम नाम सत्य भी करवा देते हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि ”प्रभु राम का नाम लेकर जीवन यापन करते हैं. बिना उनके कोई काम नहीं होता है. वहीं जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा उसका राम नाम सत्य भी तय है.” अलीगढ़ के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए योगी ने कहा कि ”आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के दर्शन कर रहे हैं.”


Share