Breaking News

Video”स्कूलों का सीजन स्टार्ट होते ही ड्रेस और बुक सेलरों की मनमानी शुरू..”, स्कूल और बुक सेलरों की मिली भगत से अभिभावकों से हो रही है लूट…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- स्कूलों के नए सीजन के साथ ही अब ड्रेस और किताब सेलर अपनी मनमानी पर उतारू है ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों के ड्रेस लेने के दौरान जब परिवार रुद्रपुर के जिमी गारमेंट्स पर पहुंचता है तो वह बच्चे की जरूरत का सामान लेने की बात करते हैं लेकिन दुकानदार का कहना होता है कि वह पूरी किट ही देगा यानी के बच्चे के पास पहले से जो सामान मौजूद है उसे भी वह जबरन लेगा” ऐसा ही कुछ हाल मनमानी दामों पर बेच रहे है बुक सेलरो का है जो कॉपी किताबों के साथ ही एक्स्ट्रा सामान देकर मोटी चांदी काट रहे हैं क्योंकि बुक सैलरी को बच्चों की कॉपी किताबें बेचने के दौरान हुई कमाई का कुछ परसेंटेज संबंध उन स्कूलों को देना पड़ता है जिन स्कूलों के द्वारा उक्त बुक सेलर के साथ अनुबंध होता है यानी की बुक उसी दुकान से ही लेनी होगी।

Viral Video 👇👇

इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चा है हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी कब तक होगी कैसे होगी यह देखने वाली बात होगी।

Rajeev Chawla


Share