Breaking News

Video” पिरान कलियर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह के सामने महिलाओ का दंगल, महिलाओं ने झगड़े मे नोच डाले एक दूसरे के बाल…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पिरान कलियर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह के सामने महिलाओ का दंगल देखने को मिला, महिलाओं ने इस झगड़े मे एक दूसरे के बाल तक नोच डाले।

भीड़ तमाशाभीन बनी रही, लोग मोबाईल मे घटना का वीडियो कैद करते हुए नजर आए, इस दौरान महिलाओ ने एक दूसरे पर लात घुसे तक चला दिए, वहीं महिलाओ का यह दंगल शोशल मिडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है, ये महिलाएं भिक्षा माँगने का कार्य करती है।

जानकारी के मुताबिक पैसे के लेनदेन के कारण ये झगड़ा हुआ है, बता दें की ये पूरा मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है।


Share