Breaking News

*पीजी कॉलेज में छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-विश्वविद्यालय कैंपस में लड़कियों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर की है जहां दो गुटों की छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्राएं एक दूसरे पर लात घूंसे से पलटवार करती नजर आ रही है। वीडियो में छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। हालांकि मारपीट का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

बता दें कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। छात्र अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी उत्तेजित भी नजर आ रहे हैं। इस बीच दो पक्षों की लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि कैंपस की छात्राएं एक दूसरे के बाल पड़कर खींचने लगी। इतना ही नहीं छात्राओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे भी चलाए। देखने वाली बात यह रही कि मारपीट के दौरान किसी ने बीच बचाव करके मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं की। वीडियो में एक दो छात्र बीच बचाव करते जरूर नजर आए, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए। फिलहाल मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।


Share