Breaking News

Video” केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री; अचानक बिना ड्राइवर फूल स्पीड में दौड़ने लगा ट्रैक्टर, तंबू के आगे पलटा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें की निर्माण कार्य में लगा एक ट्रैक्टर बगैर ड्राइवर के ही फुल स्पीड पर दौड़ने लगा। अनियंत्रित ट्रैक्टर आगे जाकर तंबू में घुसा और पलट गया। गनीमत रही कि सब ठीक रहा और जनहानि नहीं हुई। वहां पर कई श्रद्धालु मौजूद थे….

बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में गोल चबूतरे के पास ढलान पर एक ट्रैक्टर खड़ा था. सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर में कूड़ा-कचरा भर रहे थे. इसी दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने खड़े ट्रैक्टर में छेड़खानी कर दी. इससे ढलान में खड़ा ट्रैक्टर सीधे नीचे की तरफ दौड़ने लगा. इस दौरान टेंट के भीतर ट्रैक्टर का एक टायर चला गया।

https://youtube.com/shorts/egiEb6AUU8Q?si=_vjAxUZi_RKfYpfv

ये देख टेंट के भीतर आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रैक्टर पलटने की जोर की आवाज सुनने के बाद टेंटों के भीतर रह रहे यात्री तेजी से बाहर आकर भागने लगे. गनीमत रही कि ट्रैक्टर टेंट के भीतर नहीं घुसा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, दरअसल केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए वहां भारी मशीनें और वाहन भेजे गए हैं. साफ सफाई के लिए भी ट्रैक्टर यहां लाए गए हैं. गनीमत रही कि ट्रैक्टर तंबू के अंदर नहीं घुसा. उस समय उन तेंबुओं में 15 से अधिक लोग विश्राम कर रहे थे. ट्रैक्टर के ड्राइवर को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share