Breaking News

Video” गोलीकांड के फरार अभियुक्त के घर मुनादी, कुर्की की चेतावनी — 24 सितंबर को कॉलेज गेट पर चली थीं गोलियां, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

Share

गोलीकांड के फरार अभियुक्त के घर मुनादी, कुर्की की चेतावनी
— 24 सितंबर को कॉलेज गेट पर चली थीं गोलियां, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान नैनीताल–रामपुर हाईवे पर हुई गोलीकांड की वारदात के फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बहेड़ी (बरेली) के गरीबपुरा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के घर जाकर धारा 82 के तहत मुनादी (उद्घोषणा) कर नोटिस चस्पा किया और चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसकी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर की दोपहर डिग्री कॉलेज गेट के पास छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद प्रत्याशी नागेंद्र और रजत बिष्ट समर्थकों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने कुल 15 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से 7 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 8 अभियुक्त अब भी फरार चल रहे हैं।

अदालत से अनुमति मिलने के बाद आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह अपनी टीम के साथ मनप्रीत के बरेली स्थित घर पहुंचे और वहां 82 की कार्रवाई के तहत उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। साथ ही इलाके में मुनादी कर लोगों को सूचित किया गया कि यदि मनप्रीत निर्धारित समय के भीतर अदालत में पेश नहीं होता या आत्मसमर्पण नहीं करता, तो पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करेगी।
इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त की मां को भी नोटिस तामील कराया और स्पष्ट रूप से आगाह किया कि अब किसी भी सूरत में पुलिस कार्रवाई से बचा नहीं जा सकेगा।

Rajeev Chawla


Share