VIDEO” भाजपा पार्षद के घर पर लाठी-डंडों से लैस भीड़ का हमला, जान से मारने की दी धमकी, परिवार डरा-सहमा…..

रुद्रपुर/पहाड़गंज।
सोमवार रात करीब 9:42 बजे पहाड़गंज वार्ड-15 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करीब 150 लोगों की उग्र भीड़ भाजपा पार्षद नुरुद्दीन अहमद के घर पर आ धमकी। हाथों में लाठी-डंडे लिए भीड़ ने पार्षद के घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और पार्षद को जान से मारने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पार्षद दिल्ली में थे और घर में उनका परिवार मौजूद था। परिवार ने जब छत से नीचे झांककर देखा तो भीड़ पार्षद को बाहर निकलने के लिए उकसा रही थी और खुलेआम हत्या की धमकी दे रही थी। इतना ही नहीं, भीड़ ने घर पर पथराव भी किया और परिवार को इलाके से निकल जाने की चेतावनी दे डाली।
पार्षद को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल दिल्ली से ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक भीड़ वहां से जा चुकी थी।
बताया जा रहा है कि पहाड़गंज क्षेत्र में नगर निगम और प्राधिकरण द्वारा सोमवार को एक अवैध मदरसे को सील किए जाने के बाद इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। इसी अफवाह का फायदा उठाकर वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ चुके एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा माहौल को और भड़काया गया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद भाजपा पार्षद नुरुद्दीन अहमद ने कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल वार्ड-15 में तनाव का माहौल बना हुआ है और पार्षद का परिवार डरा-सहमा है। प्रशासन ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है