ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले में उस समय सड़क पर अफरातफरी मच गई जब चलती हुई कार आग का गोला बन गई, किसी तरह पिता और बेटे अपनी जान बचाई, मामला जिले के किच्छा का है, जहां पुलभट्टा में फ्लाई ओवर के पास चलती हुई कार आग का गोला बन गई। इसमें बैठे पिता पुत्र ने किसी तरह दरवाजे खोलकर जान बचाई।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व राहगीरों ने आग बुझाई लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
कार में आग लगने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।किच्छा आवास विकास कालोनी निवासी राम लाल खुराना की नई मंडी में फलों की आड़त है। राम लाल खुराना अपने पुत्र सचिन के साथ किसी काम के लिए पुलभट्टा गये थे। वापसी पर चलती कार मे आग लग गई । जिसके बाद दोनों पिता पुत्र ने किसी तरह कार रोककर जान बचाई। सूचना मिलने पर कोतवाली से फायर यूनिट मौके पर पहुंच गई।बाद में टीम ने पंपिग एक डिलीवरी होज की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इधर कार में आग लगने से पीछे से आने वालों की लंबी कतार लगी रही।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना